पाकिस्तान में चुनाव बिना इमरान खान के होने जा रहा है. इमरान खान पाकिस्तान के लोकप्रिय नेता हैं, लेकिन अभी वह जेल में हैं और चुनाव नहीं लड़ सकते. इमरान खान की पार्टी पीटीआई का कहना है कि उसने अब भी उस विश्वास का दामन नहीं छोड़ा है. वहीं मरकजी मुस्लिम लीग नाम की एक नई राजनीतिक पार्टी हिस्सा लेगी. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पार्टी में कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो या तो हाफिज सईद के रिश्तेदार हैं या प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा या मिल्ली मुस्लिम लीग से जुड़े रहे हैं.
General Elections are being held in Pakistan without Imran Khan. Imran Khan is a popular leader of Pakistan, but right now he is in jail and cannot contest elections.