Syria Civil War: आज हम बात कर रहे हैं सीरिया की। जहां सिर्फ 11 दिनों की लड़ाई में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है. तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति असद को देश छोडकर रूस में शरण लेनी पड़ी है. विद्रोहियों की इस जीत से सीरिया के ज्यादातर इलाकों में खुशी की लहर है. विस्थापित होकर दूसरे देशों में रहने वाले सीरिया के लोग भी जश्न मना रहे हैं.