डेढ़ करोड़ की आबादी वाला बेंगलुरु पानी के लिए तरस रहा है. पानी की किल्लत जो फरवरी से शुरू हुई है अब ऐसी तकलीफ बन गई है कि कुछ लोग शहर छोड़ने का मन बना रहे हैं. बेंगलुरु वाटर सप्लाई बोर्ड ने पीने के पानी का स्विमिंग पूल में इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है. इसके अलावा पीने के पानी का इस्तेमाल कार धोने, कपड़े धोने या पौधों में डालने पर पहले से प्रतिबंध है.
Bengaluru is facing a severe water crisis and Bangalore Water Supply and Sewerage Board (BWSSB) has imposed several restrictions on citizens to contain the wastage of water.