आज सबसे पहले बात होगी LAC से आई शुभ खबर की जहां चार साल बाद एक बडा बदलाव आना शुरू हो गया है. देपसांग और डेमचोक, दो प्वाइंट जहां चीन और भारत के बीच पैट्रोलिंग को लेकर विवाद था, वहां समझौते के बाद अब दोनों ने सेनाओं ने अपने टैंट और अस्थायी स्ट्रक्चर को हटाना शुरू कर दिया है. यानी कजान में प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग की बातचीत के बाद माहौल ठीक होने की शुरुआत हो गई है.