दिल्लीवालों को पिछले कई दिनों से मॉनसून का इंतजार था. भीषण गर्मी और उमस से परेशान दिल्लीवालों को मॉनसून ने बारिश की सौगात दी है. आज सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे थे और संकेत दे रहे थे कि मॉनसून की पहली बारिश होने वाली है. जब बादलों ने बरसना शुरू किया तो 6 घंटे की बारिश में ही शतक लग गया यानी दिल्ली में 110 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. कई इलाकों में तो जलभराव भी हुआ. वहीं दिल्ली की बारिश से गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन ट्रैफिक जाम होने से रफ्तार पर ब्रेक लग गई. देखिए शुभ मंगल सावधान.
Delhi people were waiting for the monsoon for the last several days. Monsoon has given the gift of rain to Delhi troubled by the scorching heat and humidity. From this morning, clouds started hovering in the sky and were indicating that the first rain of monsoon is about to come. When the clouds started raining, it rained for 6 hours. Watch more videos.