आज हम बात कर रहे हैं उस बडी राहत की, जो ट्रंप ने भारतीयों को दी हैं. ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में अमेरिका में अवैध एंट्री को लेकर बेहद सख्त है। इसलिए इस बात को लेकर भी आशंका थी कि कहीं वो h1b वीजा यानी कानूनी तरीके से अमेरिका जाने वाले लोगों पर भी कहीं पाबंदी ना लगा दें. लेकिन ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वो h1b वीजा बंद नहीं करेंगे। इसके उलट ट्रंप ने इस प्रोग्राम की तारीफ की है और अमेरिका के लिए जरूरी बताया है. तो अब साफ है कि इस वीजा पर अमेरिका जाने वाले भारतीयों का सपना नहीं टूटेगा.