तेज बारिश की वजह से नदी और नालों में अचानक जल स्तर बढ़ जा रहा है और इसकी वजह से कई बार हादसे भी हो रहे हैं. लोग मुश्किलों में फंस रहे हैं. पर रेस्क्यू टीम के साथ आम लोग भी ऐसे हालात में एकजुट होकर बचाव में जुट जा रहे हैं. लोगों की जान बचाई जा रही है. बच्चों को आफत से निकाला जा रहा है. एक दूसरे की मदद की जा रही है. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो लापरवाही दिखा रहे हैं. वो एहतियात बरतने की बजाय तेज रफ्तार पानी के साथ खिलवाड़ के मूड में हैं और जान जोखिम में डालकर रील्स बना रहे हैं..
The people of Bihar and UP face the most difficulty due to the flood tragedy. Watch the Video to Know More.