वैसे तो देश में होली 14 मार्च को है पर बरसाना में लड्डूमार होली के साथ आज इस त्योहार की शुरुआत हो गई है. एक या दो दिन नहीं, बल्कि चालीस दिनों तक ब्रज में अलग अलग अंदाज में होली मनाई जाएगी. जिसे देखने और उसमें शामिल होने, बड़ी तादाद में लोग जुट रहे हैं. राधारानी के बरसाना से आज नंदगांव यानी कान्हा के गांव को फाग निमंत्रण भेजा गया. होली खेलने आने का न्योता स्वीकार होने के बाद बरसाना में जमकर लड्डूमार होली खेली गई. देखिए बरसाना से हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट