औली इस वक्त बर्फिस्तान बना हुआ है. भारी बर्फबारी की वजह से हर जगह बर्फ की मोटी परत जम गई है. सैलानी इस मौसम का मजा ले रहे हैं पर वहीं माइनस डिग्री तापमान में ITBP की ट्रेनिंग चल रही है. ऐसे कमांडो तैयार किए जा रहे हैं जो बर्फबारी के दौरान भी पहाड़ों पर चढ़ सकें, गुरिल्ला युद्ध लड़ सकें और दुश्मन पर पलटवार कर सकें. हजारों फीट की ऊंचाई पर ITBP के जवान चीन से लगी सीमा की निगरानी करते हैं. इसलिए उनकी ट्रेनिंग भी स्पेशल होती है देखिये हमारी ये ग्राउंड रिपोर्ट.