रूसी सेना पिछले 55 दिनों से यूक्रेन पर बम बरसा रही है. मनमुताबिक सफलता नहीं मिलने पर पुतिन ब्रिगेड बौखलाई हुई है. इस बीच ये आशंका जताई जा रही है कि रूस यूक्रेन पर केमिकल अटैक कर सकता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी लगातार ये कहते रहे हैं कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को पूरी तरह से बर्बाद कर देना चाहते हैं. परमाणु बम की तरह केमिकल वेपन भी नस्लों को बर्बाद करने वाला हथियार है. केमिकल वेपन का एक सिलेंडर यूक्रेन के लोगों को मौत की नींद सुला सकता है. इस रिपोर्ट में जानिए कितने घातक होते हैं केमिकल हथियार.
Russia's attack on Ukraine continues even after 50 days and there seems no end in sight to this war. There are fears that Russia might use chemical weapons in the war against Ukraine. Watch this report to know more on this.