भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में हाहाकार मचा हुआ है. अनाज के भंडार खाली हैं, रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल-डीजल की इतनी किल्लत है कि घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है. श्रीलंका का ये संकट एक दिन में नहीं पैदा हुआ. कई साल से देश के राजनेता यानी राजपक्षे परिवार संकट की नींव रख चुका था और महीनों पहले हालत बिगड़नी तेज हो गई थी. देखें रिपोर्ट.
Amid the unprecedented economic crisis, the situation in Sri Lanka deteriorated on Saturday when thousands of protesters stormed in to the Presidential Palace. Watch this show to know what led to Sri Lanka's economic crisis.