महाराष्ट्र में करीब डेढ़ साल बाद बच्चों को कोरोना की कैद से आजादी मिली. महाराष्ट्र में 8वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया. स्कूल खुलने पर जब बच्चे अपने अपने स्कूलों में पहुंचे तो उनका जमकर स्वागत हुआ. एहतियातन उनके टेम्परेचर भी लिए गए. जो सबसे बड़ी बात है, वो ये है कि स्कूलों के खुल जाने से बच्चे बेहद खुश नजर आए. वे अपने क्लास टीचर से मिले, दोस्तों से मिले. क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई की. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल भी रखा. कोरोना के बीच बच्चों के चेहरे पर लौटी मुस्कान देश के लिए बड़ी गुड न्यूज है. देखें शुभ, मंगल, सावधान.
Schools reopened in Maharashtra’s capital Mumbai and several other districts after being closed for around a year and a half. Physical classes resumed for Classes 8 to 12 in the city and for Classes 5 to 12 in rural areas in the district. Watch Shubh, Mangal, Sawdhan.