पेट्रोल और डीजल के रेट की वजह से महंगाई के मोर्चे पर जूझ रहे लोगों को मिली राहत की किश्त बरकरार है. पेट्रोल और डीजल में की एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद दोनों की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. रोज सुबह छह बजे जारी होने वाले पेट्रोल और डीजल के दामों में शुक्रवार को भी कोई बदलाव नहीं देखा गया. पेट्रोल और डीजल के रेट काबू में रहने से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को हुआ है. जो कम सैलरी की वजह से मुश्किलों में घिरे हुए थे, या जिनके घर का बजट पेट्रोल और डीजल का बढ़ता रेट बिगाड़ रहा था. पेट्रोल और डीजल के रेट पर केंद्र की कटौती के बाद कई राज्यों ने अपनी वैट की दरें भी अलग से घटाई हैं.
Due to the rate of petrol and diesel, the installment of relief to the people struggling on the inflation front remains intact. After the reduction in excise duty on petrol and diesel, the prices of both have remained stable. No change was seen in the prices of petrol and diesel, which were released every morning at 6 am. Those people have benefited the most by keeping the rates of petrol and diesel under control. Those who were in trouble due to low salary, or whose budget was spoiling the rising rate of petrol and diesel. After the Center's cut on the rates of petrol and diesel, many states have also reduced their VAT rates separately.