कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन को लेकर समूची दुनिया की फिक्र उड़ी हुई है.भारत में भी इसे जैसे पैर पसारना शुरू किया है.वो चिंता में डालने वाला है.डबल सेंचुरी मार चुके ओमिक्रॉन के मामलों के साथ पुराने डेल्टा वैरियंट के मामले भी इस बीच में तेजी से बढ़े हैं.जिसकी वजह से सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर कोरोना का वायरस खत्म होगा या नहीं. और अगर होगा तो कब होगा. वायरस को लेकर कई विवाद रहे हैं. जैसे ये सजीव है या निर्जीव इसका मतलब क्या है. ये विस्तार कैसे करता है, जैसे अहम सवाल भी इससे जुड़ते हैं, लेकिन ये सच है कि इनके संक्रमण की ताकत को लेकर हमेशा एक बहस रही है.ये समझना जरूरी है कि कोई भी वायरस आखिर अपना रूप कैसे बदलता है...और उसकी संक्रमण की ताकत आखिर किन हालात में बढ़ती जाती है. देखें शुभ मंगल सावधान.
The whole world is worried about the new variant Omicron of Corona. It has started spreading like this in India too. The question is also arising whether the coronavirus will end or not. And if it is, when will it happen? There have been many controversies regarding the virus. What does it mean if it is alive or non-living? Watch Shubh Mangal Saavdhan.