पाकिस्तान में खाने पीने की चीजें पहले से बहुत महंगी है. फल और सब्जियों की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे. लेकिन इसके बीच सरकार ने एक गजब फैसला किया है. पैकेज्ड दूध पर टैक्स बढ़ा दिया गया है और इसकी वजह से उसकी कीमतें आसमान पर चली गई हैं. अब सोचिए एक लीटर दूध के लिए अगर 370 रुपए देने पड़े तो आम आदमी घर परिवार और बच्चों के लिए दूध कैसे खरीद पाएगा. कुपोषण की समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए ये यकीनन बड़ा झटका है...देखिए ये रिपोर्ट
Packaged milk in Pakistan now costs Rs 370 per liter due to a new 18% government tax, leading to a 25% retail price increase.