रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को करीब दो महीने पूरे हो चुके हैं, लेकिन दोनों देशों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. रूस-यूक्रेन युद्ध अब दुनिया के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. दोनों देशों के बीच युद्धविराम की कोशिशें भी तेज हो गई हैं, लेकिन कोई रास्ता बनता नजर नहीं आ रहा है. इन आशंकाओं के बीच उम्मीद की एक किरण नजर आ रही है. पीएम मोदी इस समय यूरोप दौरे पर हैं. पहले वो बर्लिन पहुंचे फिर डेनमार्क और अब फ्रांस जाने वाले हैं. पूरी दुनिया की नजरें प्रधानमंत्री मोदी पर टिकी हैं. सबको भरोसा है कि मोदी रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध को रुकवा सकते हैं. देखें रिपोर्ट.
Even after two months, there seems no end in sight to the Russia-Ukraine war. Amid Ukraine conflict, PM Modi is on a three-day visit to three European nations-Germany, Denmark and France. European nations are hoping that PM Modi can help in stopping this war. Watch this report.