रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे महायुद्ध को 70 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अफसोस कि युद्धविराम की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है. ताजा खबर ये है कि यूक्रेन को घुटने पर लाने के लिए पुतिन ने एक नई चाल चल दी है. यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने के लिए रूस ने नाटो देश पोलैंड और बुल्गारिया की गैस सप्लाई रोकने का ऐलान किया है और कहा कि जब तक रूसी मुद्रा रूबल में भुगतान नहीं होगा तब तक गैस सप्लाई को बहाल नहीं किया जाएगा. पोलैंड और बुल्गारिया ही नहीं बल्कि रूस ने बाकी यूरोपीय देशों को भी रूबल में भुगतान करने की चेतावनी दी है. देखिए रिपोर्ट.
Amid war with Ukraine, Russia has halted the gas supply to Poland and Bulgaria and said the services will resume only if the payments are made in the Russian currency-rouble. Watch this report.