रूस के हमले से यूक्रेन में हालात बदतर हो गए हैं. रूस और यूक्रेन की इस लड़ाई में यूक्रेन के 10 से ज्यादा शहर बर्बाद हो चुके हैं. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव में कहर बरपा रही है. हालांकि यूक्रेन की फौज रूसी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. लिहाजा अब रूस ने अपने सबसे दमदार हथियार यानि एस-400 की तैनाती करने पर मंथन शुरू कर दिया है. रूस ने परमाणु मिसाइलों के साथ एक्सरसाइज के बाद अब S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है. देखिए रिपोर्ट.
Amid its continuous assault on Ukraine, Russia has now started training exercises of its air defence system S-400. The training is undergoing around 4,000 km away from Ukraine. Watch this show to know more about S-400.