रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई 26वें दिन भी जारी रही. रूस-यूक्रेन की जंग में अब मारियुपोल नाक की लड़ाई बन गया है. जहां रूस ने यूक्रेन को अल्टीमेटम दिया है कि वो मारियुपोल को खाली कर दे, वहीं यूक्रेन की सेना ने सरेंडर करने से इनकार कर दिया है. रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन ने हथियार नहीं डाले तो एक भयंकर मानवीय त्रासदी सामने आ सकती है. साथ ही ये भी कहा है कि जो लोग हथियार डालेंगे उन्हें सही-सलामत निकलने दिया जाएगा. मगर रूस की इस चेतावनी का यूक्रेन पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.
Russia's assault on Ukraine continued even on the 26th day. Ukraine has rejected Russian calls to surrender Mariupol. Russia had earlier called on Ukrainian forces in Mariupol to lay down their arms. Watch this report to know more.