साउथ चाइना सी पर चीन अपना दबदबा समझता है, अपना वर्चस्व बनाने के लिए छोटे देशों को आंख दिखाता है. सीमा पर विवाद खड़ा करके चीन अरसे से फिलीपीन्स को दबाने की कोशिश करता रहा है. लेकिन तस्वीर बदल गई, जब फिलीपीन्स के साथ अमेरिका जापान और ऑस्ट्रेलिया के जंगी बेड़ों ने चीन की सरहद पर हुंकार भरी. इस शक्ति प्रदर्शन से चीन सहम गया है. इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल पर चीन को साफ शब्दों में समझा दिया.
China considers its dominance over the South China Sea, but the picture changed when the war fleets of America, Japan and Australia, along with the Philippines, roared at China's border.