बदहाली का शिकार हो चुका पाकिस्तान एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहा है. पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के बीच जंग जैसे हालात हैं. तहरीक-ए-तालिबान ने अपने आतंकियों को आदेश दिया है कि वो पाकिस्तान में हर जगह हमला करें. ऐसे में पाकिस्तान मझधार में फंसता जा रहा है. वहीं पाकिस्तानी सेना के आर्मी चीफ जनरल मुनीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उसे तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी जमकर शेयर कर रहे हैं. उस वीडियो में पाकिस्तान के एक लेखक ने आर्मी चीफ को योद्धा नहीं, प्रॉपर्टी डीलर बताया है. हालांकि ये वीडियो नया नहीं है...बल्कि काफी पुराना है. दअरसल आतंकियों का पनाहगाह बन चुका पाकिस्तान अब अपनी ही बोई फसल को काट रहा है.पाकिस्तान के ताजा हालातो का बयां करती ये हमारी विशेश रिपोर्ट देखिए. देखें शुभ मंगल सावधान.
A video of Army Chief General Munir of the Pakistan Army is becoming viral on social media. It is widely shared by Tehreek-e-Taliban terrorists. In that video, a writer from Pakistan described the army chief as a property dealer, not a warrior. Watch the video to know more.