सोमवार से सावन की शुरुआत हुई. शिवमंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ा. साथ ही कांवड़ यात्रा ने भी रफ्तार पकड़ ली. आज आपको दिल्ली से हरिद्वार तक कांवड़ यात्रा की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाएंगे. साथ ही हरिद्वार के घाट पर कांवड़ यात्रा के खूबसूरत और भक्ति से भरे अनोखे रंग दिखाएंगे. साथ ही सलमान से भी मिलवाएंगे, जो अपने हिन्दू दोस्तों के साथ इस कांवड़ यात्रा में शामिल है. भक्ति के माहौल में हो रही कांवड़ यात्रा के लिए सरकार और प्रशासन ने शानदार इंतजाम किए हैं. फिर भी उपद्रव और हंगामा हुआ वो तस्वीर भी आपको दिखाएंगे.
Sawan started on Monday. Crowds of devotees gathered in Shiv temples. Along with this, Kanwar Yatra also gained momentum. Today we will show you the ground report of Kanwar Yatra from Delhi to Haridwar.