नए साल के स्वागत के लिए अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पहुंचे पर्यटकों को कुदरत का भरपूर साथ मिल रहा है...बर्फबारी ने उनके मजे को दोगुना कर दिया है...हालांकि इस बर्फबारी ने शहरों की सूरत बदल दी है...लेकिन ये सच है कि सभी को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. उत्तराखंड के चारधामों में सबसे चर्चित केदारनाथ धाम का नज़ारा पूरी तरह बदल चुका है.यहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है. मंदिर के चारों तरफ का हिस्सा बर्फ से ढक गया है. केदारपुरी में 10 इंच से ज्यादा बर्फ की परत जम गई है. यहां कई दिन से रूक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. भारी बर्फबारी के कारण यहां पुनर्निर्माण का काम भी रूक गए हैं. देखें शुभ मंगल सावधान.
Tourists who have reached their favorite destination to welcome the new year are getting the full support of nature. The snowfall has doubled their fun. The view of Kedarnath Dham, the most popular of the Chardham of Uttarakhand, has completely changed. There is snow all around here.