Baba Bageshwar Hindu Ekta Padyatra: बाबा बागेश्वर की अगुवाई में चल रही इस यात्रा का आज छठा दिन है. बाबा हिंदू एकता की अलख जलाने निकले हैं. जैसे जैसे बाबा का कारवां बढ़ रहा है, बड़ी-बड़ी हस्तियां भी यात्रा में शामिल हो रही हैं. जगह-जगह भक्तों का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया जा रहा है. यात्रा के छठे दिन मऊरानीपुर के घुघसी के लिए यात्रा रवाना होगी..और इस पड़ाव पर भक्त करीब 17 किमी को सफर तय करेंगे.