राजनीती के दांवपेंच से अलग बिहार के लिए आज बेहद खास दिन है. नए साथी और नए गठबंधन के साथ नीतीश कुमार आज फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण समारोह होना है. आज का दिन तेजस्वी यादव के लिए भी बेहद खास है. वो बिहार के उपमुख्यमंत्री बनेंगे. इस बार की सरकार 2015 से काफी अलग होगी. नई सरकार में आरजेडी की भूमिका पिछली बार की गठबंधन सरकार से ज्यादा अहम होने जा रही है. महागठबंधन की नई सरकार में JDU, RJD, कांग्रेस, CPIML, सीपीएम, और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM शामिल हैं. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन भी नीतीश को हासिल है. इस तरह नीतीश कुमार को भले ही सात पार्टियों का समर्थन है. लेकिन सरकार में सभी हिस्सेदारी नहीं ले रही हैं.
Today is a very special day for Bihar apart from politics. Nitish Kumar is going to take oath as the Chief Minister again today with a new partner and a new alliance. The swearing-in ceremony is to be held at 2 pm. Today is a very special day for Tejashwi Yadav too... He will become the Deputy Chief Minister of Bihar. This time the government will be very different from 2015. The role of RJD in the new government is going to be more important than the previous coalition government. The new government of the Grand Alliance includes JDU, RJD, Congress, CPIML, CPM, and Jitan Ram Manjhi's party HAM. Apart from this, Nitish also has the support of an independent MLA. In this way, Nitish Kumar may have the support of seven parties. But not all are taking stake in the government.