उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर अब से कुछ देर में मॉक ड्रिल होने वाली है. ये मॉक ड्रिल राज्य के सात जिलों उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग, देहरादून,पौड़ी,टिहरी और हरिद्वार में आयोजित की जाएगी. जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की ओर से सरकार की तैयारी को परखा जाएगा. इस मॉक ड्रिल में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भी सहयोग करेगा. इस मॉक ड्रिल का मकसद है कि यात्रा के दौरान आपदा और दुर्घटनाओं से निपटने के लिए किस तरह के इंतजाम है और विभागों का रिस्पांस सिस्टम कितना एक्टिव है...इस मॉक ड्रिल को लेकर क्या तैयारी है.