पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर 'असानी' नाम के साइक्लोन का साया मंडरा रहा है. अगले 24 घंटों में इसके और तेज होने की आशंका है. यह तूफान आज ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ सकता है. दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी से तूफान आज 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ सकता है. तूफान का असर झारखंड और पश्चिम बंगाल में खासतौर से नजर आ सकता है. साइक्लोन के चलते ओडिशा के कई जिले हाईअलर्ट पर हैं. NDRF, SDRF, कोस्टल गार्ड और नेवी को भी अलर्ट कर दिया गया है. देखिए शुभ समाचार.
Cyclone Asani is likely to intensify today. Heavy rains are likely to lash parts of Andhra Pradesh, Odisha and West Bengal. An alert has also been sounded in these states. Watch this show to know more.