30 नवंबर की रात को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में फेंगल का लैंडफॉल हुआ. तूफान के तटीय इलाकों से टकराने से पहले और बाद में भी चेन्नई और पुडुचेरी में मौसम ने भारी तबाही मचाई. तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने चेन्नई शहर को जैसे बंधक बना लिया...चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर तो इतना पानी भर गया कि इसे कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा.