अगर आप भी ट्रैवल करने के शौकिन हैं और सड़क के जरिए देश-दुनिया घूमना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. एडवेंचर्स ओवरलैंड नाम की कंपनी जल्द ही दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा शुरू करने जा रही है. इस सफर पर जाने के इच्छुक यात्रियों को कुल 18 देशों में घूमने का मौका मिलेगा. दिल्ली से लेकर लंदन तक के 20 हजार किलोमीटर के सफर को तय करने में 70 दिन लगेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर महीने से ही ये बस सेवा शुरू हो जाएगी, जिसके लिए हर यात्री को 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे. देखें शुभ समाचार.
If you are fond of long road trips then there is some good news for you. A company named Adventures Overland is all set to start bus service from Delhi to London. Watch this show to know more about this service.