दिल्ली और मुंबई में दोनों जगह इस वक्त बादलों का डेरा है. मानसून के जाते बादलों ने दिल्ली और मुंबई को भिगो रखा है. कल मुंबई में दिन भर जबरदस्त बारिश हुई...आज भी मुंबई में बारिश का अलर्ट है. हालांकि सुबह से मुंबई में बादल तो हैं लेकिन बारिश थमी हुई है. कुछ यही हाल दिल्ली का भी है. दो दिन पहले दिल्ली में पारा चढ़ा और लोग उमस से परेशान नजर आए, लेकिन कल से ठंडी हवाओं ने दिल्ली का मिजाज फिर से ठंडा कर दिया है. दिल्ली में अगले दो दिनों तक बादलों की आवाजाही रहने वाली है.