Delhi Pollution: दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम शहर इस वक्त सांसों के संकट से गुजर रहे हैं. गुलाबी सर्दियों की दस्तक के साथ प्रदूषण का बढ़ना अब आम बात सी हो गई है. आज सुबह तो स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम थी. राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों की हवा का हाल तो काफी बेहाल है...तो चलिए शुरु में आपको बता देते हैं कि कैसे दिल्ली की आवोहवा इस वक्त बिगड़ी हुई है. अगर बात करें नोएडा सेक्टर वन की तो वहां सुबह AQI 315 रहा..मतलब हवा की गुणवत्ता खराब है. जबकि दिल्ली के नेहरू नगर में AQI 358 दर्ज किया गया...यहां भी सुबह सांसों का संकट नजर आया.