Diwali 2024: दिवाली की रौनक देश ही नहीं विदेशों में भी देखने के लिए मिल रही है. हर साल की तरह इस साल भी लंदन में दिवाली उत्सव का भव्य आयोजन हुआ. दिवाली उत्सव में शामिल होने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे और वहां देसी रंग में शामिल हुए. इस उत्सव में पहुंचा हर इंसान दिवाली के रंग में रंगा नजर आया. जिस कोने में नजर जाएंगी वहां लोग पारंपरिक परिधान और देसी रंग में रंगे दिखेंगे.