रूस-यूक्रेन युद्ध का आज आठवां दिन है. इस जंग ने यूक्रेन के कई शहरों को करीब-करीब तबाह कर दिया है. सड़कों पर बम और बारूद से बर्बाद इमारतें नजर आ रही हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर लिया है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है. एक तरफ यूक्रेन में तबाही मची है तो दूसरी तरफ भारत यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है. ऑपरेशन गंगा के तहत लगतार विमान रोमानिया, हंगरी और पोलैंड से भारतीयों को ला रहे हैं. देर रात करीब डेढ़ बजे वायुसेना का विमान ग्लोबमास्टर रोमानिया से 200 से ज्यादा भारतीय छात्रों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा. देखें शुभ समाचार.
Russia's assault on Ukraine continues for the eighth consecutive day. The first C-17 Globemaster aircraft of the Indian Air Force carrying around 200 Indians from Ukraine landed at Hindon Air Force Station today. Watch this report to know more.