अयोध्या में श्रीराम मंदिर धीरे-धीरे भव्य आकार ले रहा है. मंदिर की भव्यता में कोई कमी ना रह जाए, इसकी भरसक कोशिश की जा रही है. मंदिर में लगाई जाने वाली मूर्तियों का काम अंतिम चरण में है. इसी साल फरवरी में ग्रेनाइट पत्थर से चबूतरे का निर्माण शुरु हो चुका है. आज हम आपको उन मूर्तियों की अद्भुत झलक दिखा रहे हैं जो अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की शोभा बढ़ाएंगे. इन 120 सुंदर प्रतिमाओं को श्रीराम जन्मभूमि के रामकथा कुंज में स्थापित किया जाएगा. यह मूर्तियां सीमेंट, सरिया और कंक्रीट के मिश्रण से बनाई गई हैं. इनके जरिए श्रीराम के जीवन को दर्शाया गया है. देखें शुभ समाचार.
The construction work of Ram Temple in Ayodhya is going on in full swing. In this show you will get a glimpse of idols that will adorn the Shri Ram Janmabhoomi. These 120 beautiful idols will be installed in Ram Katha Kunj of Shri Ram Janmabhoomi.