महंगाई के दौर में कहीं से भी थोड़ी बहुत राहत मिल जाए तो आम लोगों के लिए यही बड़ी बात है. आज कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 115 रुपए की कटौती की गई है. हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में एलपीजी और पेट्रोल डीजल के दामों में और कमी आ सकती है. चलिए अब आपको बताते हैं कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी के बाद अब देश के महानगरों में सिलेंडर के दाम कितने हो गए हैं.
The price of commercial liquefied petroleum gas (LPG) cylinder was reduced by Rs 115 today. Watch this show to know the updated price list of different cities.