होली तो देशभर में जोश और उत्साह के साथ मनाई जाती है, लेकिन होली का जो रंग कान्हा की नगरी में देखने को मिलता है, वो कहीं और नहीं मिलता. कान्हा की नगर में होली के अलग-अलग रंग है, कहीं फूलों की होली की छटा है, तो कहीं लट्ठमार और छड़ी मार होली की धूम. आज द्वारकाधीश मंदिर में भक्त अपने ठाकुरजी जी के साथ होली खेलेंगे. ठाकुरजी प्रसाद के रूप में अबीर और गुलाल भक्तों पर बरसाएंगे. होली का ये अद्भुत रंग कान्हा की नगरी में ही मिल सकता है.