देशभर में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर ने देश में करीब-करीब दस्तक दे दी है. ओमिक्रॉन दुनियाभर के 121 देशों में पांव पसार चुका है और दुनियाभर में ओमिक्रॉन से अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं. भारत में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को आया था और अब देश में ओमिक्रॉन के मामले 1200 के पार जा चुके हैं. सबसे मुश्किल हालात दिल्ली और मुंबई में नजर आ रहे हैं. चिंता की बात ये है कि नए वेरिएंट के केस अब यूपी और बिहार में भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. देखें शुभ समाचार.
The Omicron variant of coronavirus is spreading rapidly in the country. The number of Omicron cases has risen to 1,270 in India with Delhi and Maharashtra being the worst-affected. Watch this episode to know how the Omicron variant is spread across the country.