उत्तर भारत में गर्मी बढ़ रही है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश, बर्फबारी और भूस्खलन हो रहा है. दिल्ली सरकार गर्मी से निपटने के लिए आज हीट एक्शन प्लान ला रही है, जिसमें स्कूलों के समय में बदलाव और पानी बचाने जैसे कदम शामिल हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने के बाद बचाव कार्य जारी है, जबकि दुनिया में पहली बार एक रोबोट ने 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में इंसानों को हराया. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस और बच्चों संग चार दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे. वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे. देखिए शुभ समाचार.