India Wins Champions Trophy: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर होली के रंग में जीत का जश्न भी घोल दिया है. लिहाजा दिल्ली से लेकर दुबई तक जश्न-ए-बहार है. पूरे देश में जहां होली की तैयारी चल रही है. वहीं जीत के रंग ने होली की उमंग में चार चांद लगा दिए हैं. दुबई में टीम इंडिया की फिरकी ऐसी चली कि विरोधी चकरघिन्नी बन गए. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही और फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया दुनिया की इकलौती टीम है जिसने 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. लिहाजा जश्न से बनता है.. रंग गुलाल के साथ जीत का धमाल भी बनता है.