कनाडा से लाई गई माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा आज से काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में विराजेंगी. मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे काशी विश्वनाथ मंदिर को सजाया गया है. वाराणसी से पहले मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा अयोध्या नगरी पहुंची, जहां राम जन्मभूमि परिसर में उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके अलावा यह मूर्ति सुल्तानपुर और अमेठी से भी होकर गुज़री जहां लोगों ने मां के दर्शन किए. इस विषय में विस्तार से जानने के लिए देखें ‘शुभ समाचार’.
The entire Kashi Vishwanath temple has been decorated for the ‘Praan Pratistha’ ceremony of Maa Annapurna. Before Varanasi, the statue of Mother Annapurna reached the city of Ayodhya, where she was given a grand welcome in the Ram Janmabhoomi premises. Apart from this, this idol also passed through Sultanpur and Amethi where people were waiting for the statue. To know about this in detail, watch 'Subh Samachar'.