Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में अब ज्यादा दिन नहीं बचे..लिहाजा कुंभ नगरी में साधु-संतों और श्रद्धालुओं की जमघट बढ़ रही है. कुंभ में पहले अमृत स्नान की तिथि नजदीक आ रही है, तो इसके लिए इंतजाम भी पुख्ता किए जा रहे हैं. कुंभ करनेवालों को स्वच्छ जल से लेकर स्वच्छ माहौल तक मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है...इस बीच, आज से लगातार तीन दिनों तक साधु-संतों के तीन अखाड़ों की पेशवाई भी निकलने वाली है.. कल भी तीन अखाड़ों की पेशवाई निकली और धूमधाम से उनका नगर प्रवेश हुआ...देखिए रिपोर्ट.