10वीं हो या 12वीं की परीक्षा... छात्रों पर परीक्षा को लेकर काफी तनाव रहता है. और कभी कभी एग्जाम में अच्छा नहीं कर पाते हैं. छात्रों की ऐसी ही समस्याओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 से परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत की थी और उसके बाद ये हर साल आयोजित की जाती है. इसमें देश भर के छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं. जिन्हें इस बार बोर्ड या 12वीं की परीक्षा देनी होती है... इस साल इसी हफ्ते से दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. ऐसे में आज छात्रों के लिए ख़ास दिन है.