हिमाचल हो... या उत्तराखंड... या फिर जम्मू-कश्मीर. इन राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. यहां ताज़ा बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. इन इलाकों में मौसम सैलानियों के लिहाज से काफी सुहावना हो गया है. दूर दूर से सैलानी यहां पहुंचने लगे हैं. खासकर हिल स्टेशनों पर... पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से स्थानीय लोगों में भी खुशी देखी जा रही है. इस साल बर्फबारी कम होने से कारोबारियों में मायूसी थी, लेकिन मौसम की इस मेहरबानी से लोगों में खुशी है. हालांकि एक आध जगहों पर हेवी स्नोफॉल की वजह से दिक्कतें भी पेश आ रही हैं...लेकिन प्रशासन तमाम तरह के एहतियात बरत रहा है... ताकि लोगों की परेशानियों को कम किया जा सके.