उत्तर भारत में फरवरी के अंत में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है. सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं. किसानों और बागवानों को भी राहत मिली है. बर्फबारी से जल संकट दूर होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है.