आज साल का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. करीब पचास साल बाद ऐसा सूर्यग्रहण दिखेगा. ये लंबे वक्त तक रहने वाला सूर्यग्रहण होगा. भारतीय समय के अनुसार रात को सूर्यग्रहण लगेगा. मतलब भारत में इस दुर्लभ नजारे को नहीं देखा जा सकेगा. मगर उधर अमेरिका और यूरोप के लोग इस कुदरती नजारे के गवाह बन सकेंगे.
According to Indian time, the eclipse will start at 9.12 pm. This time the solar eclipse will be the longest solar eclipse after 50 years. Watch the Video to know more.