Supermoon 2024: दुनियाभर में देर रात सुपरमून दिखाई दिया. इस दौरान चंद्रमा का आकार सामान्य से 14 फीसदी बड़ा नजर आया. यही नहीं रोज के मुकाबले चांद करीब 30 प्रतिशत चमकीला था. दरअसल मून की सुपरमून अवस्था तब होती है, जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है...इसी वजह से चांद ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देता है. दिल्ली... पुरी...भुवनेश्वर और रायपुर की तस्वीरें आपके सामने हैं...और इन तस्वीरों में आप ज्यादा चमकीला और ज्यादा बड़े चंद्रमा को देख सकते हैं.