Maha Navami: आज शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन है. आज दुर्गा पूजा पंडालों में, मंदिरों में और घरों में महानवमी की पूजा हो रही है. महानवमी पर मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की आराधना की जा रही है. दिल्ली के छतरपुर में मां अंबे के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे हैं. महानवमी के मौके पर आज के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है.
Thousands of devotees are reaching temple today to offer their special prayers on the ninth day of nine-day-long festival of Navratri.