वर्षों की कड़ी मेहनत और जुनून के बाद शक्ति दुबे के घर खुशियों की बहार लौटी. शक्ति दुबे का वो सपना साकार हुआ जिसके लिए उसने ना दिन देखा, ना रात.. गुड न्यूज़ आई कि प्रयागराज की शक्ति दुबे ने UPSC टॉप किया है. सिर्फ शक्ति दुबे ही नहीं, कामयाबी की खुशियों ने कई घरों में दस्तक दी. तमाम तस्वीरें आपके सामने हैं... अहमदाबाद, कन्नौज, अंबिकापुर, भोपाल, मुज्जफरपुर जैसे देशभर के तमाम छोटे-बड़े शहरों में कामयाबी का जश्न मनाया जा रहा है. इन युवाओं ने कड़ी मेहनत के दम पर अपने परिवारों में खुशियों के चिराग रोशन किए हैं.