इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे सपनों के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार सपने मन की एक विशेष अवस्था होते हैं, जिसमें वास्तविकता का आभास होता है. स्वप्न न तो जागृत अवस्था में आते हैं न तो निद्रा में, यह दोनों के बीच की तुरीयावस्था में आते हैं. सपनों के आने के पीछे खान पान और बीमारियों की बड़ी भूमिका होती है. इसके पीछे ग्रह और राशियाँ भी जिम्मेदार होती हैं.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains what dreams are and much more about it.