भगवान राम का जन्म चैत्र शुक्ल नवमी को हुआ था. उनकी कुंडली कर्क लग्न, कर्क राशि और पुनर्वसु नक्षत्र की है. सामान्यतः लोग उनकी कुंडली में सूर्य को दशम भाव में मानते हैं. परन्तु शोध और अध्ययन से ज्ञात हुआ कि, उनका सूर्य नवम भाव में है. उनकी कुंडली में बृहस्पति, शनि, मंगल और शुक्र उच्च राशि में है. यह कुंडली पराक्रम, मर्यादा और दैवीय गुणों से युक्त है. परन्तु इस कुंडली में सुख का अभाव है, संघर्ष काफी ज्यादा है.
Lord Ram was born on Chaitra Shukla Navami. His horoscope is of Cancer ascendant, Cancer sign and Punarvasu nakshatra. Generally people consider Sun to be in the tenth house in their horoscope. But research and study revealed that his Sun is in the ninth house.